Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रहाणे-पुजारा का कमबैक, तो डेब्यू को तरसने वाला ड्रॉप, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा। अब सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच दोनो ही टीमों के लिए अहम होने वाला है। यदि इंग्लैंड इस मैच में जीतती है तो वह सीरीज को 3-1  से अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी। वहीं अगर भारतीय टीम इसमें बाजी मारती है तो वह सीरीज को बराबरी पर समापत करने में कामयाब हो जाएगी। 

हालांकि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के साथ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे की वापसी हो सकती है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम- 

अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी वेस्टइंडीज टीम 

IND vs WI

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ ही WTC 2025-27 के नए सत्र का आरंभ कर चुकी है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है क्योंकि इंग्लैंड के दौरे पर गई इस भारतीय टीम में अनुभव की कमी साफ नजर रही है लेकिन उसेक बाद भी भारत मेजबान टीम को मुह तोड़ जवाब दे रहा है।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ भिड़ना है। सीरीज का पहला मैच 2-6 अक्टूबर और दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमें आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ी थी। 

रहाणे-पुजारा का कमबैक

इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के टेस्ट क्रिकेट उस्ताद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे एक बार फिर से कमबैक कर सकते हैं। बीसीसीआई अपने शानदार खिलाड़ियों को अपनी आखिरी सीरीज खेलने का मौका भी दे सकती है। दोनो लंबे समय से बाहर चल रहे थे, पुजारा ने अपना आखिरी मैच  2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तो वहीं अजिंक्या रहाणे ने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में खेला था।  

यह भी पढ़ें: साऊथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों का दल घोषित, संजीव गोयनका का फेवरेट बना कप्तान

बिना डेब्यू ड्रॉप हो सकता है खिलाड़ी

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण हैं। उन्हें एक कोच और कप्तान ने एक बार फिर से ठेंगा दिखा दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से ड्रॉप कर सकती है। बता दें अभिमन्यु को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौक नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि यह पहली  बार हो इससे पहले भी अभिमन्यु के साथ ऐसा धोखा हो चुका है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शामिल किया गया था लेकिन उसमें भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी। तो कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बिना डेब्यू के ही ड्रॉप कर दिया जाएगा।

IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट- 02-06 अक्तूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम  9:30 AM

दूसार टेस्ट- 10-14 अक्तूबर,  अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी,जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।

Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: IPL में एक रन तक नहीं बना पाया ये खिलाड़ी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए मिला डेब्यू का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!