IPL 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके चलते अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से हमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम देखने को मिलेंगे। क्योंकि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई दिग्गज अपनी टीम से रिलीज हुए हैं।
जिसके चलते आईपीएल के 18वां सीजन का मेगा ऑक्शन बेहद ही दिलचस्प रहने वाला है। इस बार मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के 2 सुपर स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और ऋषभ पंत भी शामिल रहेंगे। वहीं, अब खबर आ रही है कि, पंत और राहुल RCB और CSK नहीं बल्कि इस टीम में एक साथ शामिल हो सकते हैं।
RCB और CSK में शामिल नहीं होंगे पंत और राहुल!
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल और ऋषभ पंत 2 सबसे बड़े नाम हैं। रिटेन खिलाड़ियों के ऐलान के बाद ऐसी खबर आ रही है कि, केएल राहुल आरसीबी टीम में शामिल हो सकते हैं और उनके पर आरसीबी मोड़ा पैसा खर्च कर सकती है।
जबकि ऋषभ पंत के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स बड़ा दांव खेल सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है राहुल और पंत आरसीबी और सीएसके नहीं बल्कि एक साथ पंजाब किंग्स में शामिल हो सकते हैं और आईपीएल 2025 में यह दोनों खिलाड़ी पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब पड़ सकती है सब पर भारी
बता दें कि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ही एक मात्र ऐसी टीम है। जिसके पास ऑक्शन के लिए 100 करोड़ से ज्यादा रुपए पर्स में होंगे। ऐसा इस लिए है क्योंकि, पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से महज 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन की है। जिसके चलते अब पंजाब किंग्स के पास ऑक्शन के लिए 110 करोड़ रुपए बचे हैं। इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि, पंजाब किंग्स अपनी टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ही मोटी रकम में शामिल कर सकती है।
पंजाब ने शशांक और प्रभसिमरन को किया रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से 2 युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है। जबकि इसके अलावा पंजाब ने अपनी टीम से सभी ही खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।