Rahul and Shami will play farewell match in T20 series against Bangladesh, then will say goodbye to the shorter format forever.

बांग्लादेश: 6 अक्टूबर से इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

अभी इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें अभी इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। जबकि टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं, टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद शमी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद शमी-राहुल

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में फेयरवेल मैच खेलेंगे राहुल और शमी, फिर छोटे फॉर्मेट को हमेशा के लिए कहेंगे अलविदा 1

3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।

क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों को आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है। ताकि यह राहुल और शमी इसके बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। राहुल और शमी अब सीनियर खिलाड़ी बन गए हैं। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को आगे मौका मिलना बहुत मुश्किल लग रहा है।

पंत, बुमराह और गिल को दिया जा सकता है आराम

बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके चलते इंडिया टीम से ऋषभ पंत, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते इस टी20 सीरीज में नहीं खेल सकते हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

शानदार रहा है दोनों का टी20 करियर

बात करें अगर, मोहम्मद शमी और केएल राहुल के टी20 करियर की तो इन दोनों का टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। क्योंकि, शमी ने अबतक 23 टी20 मुकाबले में 24 विकेट झटके हैं। जबकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। राहुल ने टी20 करियर में 72 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 37 की औसत और 139 स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं।

Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, इस खतरनाक खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी