Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट द्वारा हमेशा ही लगातार मौके दिए जाते हैं। उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर नहीं किया जाता है और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हमेशा उन्हें टी में रखते हैं।
Mohammad Siraj को India vs England ODI सीरीज से किया जा सकता है बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट, वनडे और टी20आई टीम का नियमित सदस्य रहे हैं। पिछले कई महीनों से उनके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भी मोहम्मद सिराज पूरे टूर्नामेंट के दौरान भी सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे। इसके बाद श्रीलंका दौर पर भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किया जा सकता है।
Kuldeep Yadav को दिया जा सकता है आराम
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। चूंकि, कुलदीप यादव लगातार कई सारी टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेंगे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के अहम सदस्य रहेंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें इंग्लैंड के वनडे सीरीजें खिलाफ आराम दे सकते हैं।
T Natarajan और Rahul Chahar को मिल सकता है मौका
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज नटराजन और दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की रिजर्व टीम में भी रखा जा सकता है।
India vs England के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर।