Rahul Dravid : टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का अभियान अभी तक काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले तीनों ही मुक़ाबले में जीत अर्जित करके सुपर 8 के लिए औपचारिक तौर पर ग्रुप ए से क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का पूरा ध्यान आख़िरी ग्रुप स्टेज से हटकर सुपर 8 में होने वाले मुक़ाबले के रणनीति बनाने पर चला गया है.
इसी दौरान मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स का यह दावा है कि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहले तीन मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में शामिल रहे इस स्टार खिलाड़ी को सुपर 8 के मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं देंगे और उन्हें टीम के साथ केवल पानी पिलाने के लिए ट्रेवल करने का मौका देंगे.
रवींद्र जडेजा को सुपर 8 के मुक़ाबले से किया जा सकता है बाहर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 3 मुक़ाबले खेले है. इन तीनों ही मुक़ाबलों में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से 0 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी में अब तक रवींद्र जडेजा ने एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले सुपर 8 मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं देंगे.
रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मिलेगा मौका
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अब तक कुछ खास नहीं प्रदर्शन नहीं किया है वहीं वेस्टइंडीज के पिच पर कुलदीप यादव को अधिक फायदा मिल सकता है वहीं इस वजह से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे सकते है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वेस्टइंडीज के पिच पर टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते है.
प्लेइंग 11 में हो सकते है बड़े बदलाव
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने सुपर 8 के मुक़ाबले में अमेरिका के बजाए वेस्टइंडीज के मैदान पर खेलना है. ऐसे में यह माना रहा है कि कुलदीप यादव के साथ-साथ कुछ मुक़ाबलों में टीम के प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका देते हुए नज़र आ सकते है.