टीम इंडिया (Team India) के कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल T20 World Cup 2024 के बाद समाप्त हो चुका है। राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में T20 World Cup के बाद टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी अपने मजबूत हाथों में ली थी। बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है और इनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 को अपने नाम किया है।
अब जब से इनका कार्यकाल समाप्त हुआ है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, ये किसी दूसरे देश की टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
इस देश की कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे Rahul Dravid
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब मैनेजमेंट के द्वारा उनकी जगह पर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। इसी के साथ ही अब खबरें आ रही हैं कि, राहुल द्रविड़ को अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का अगला कोच नियुक्त किया जा सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया है। अगर ये इंग्लैंड की टीम की कोचिंग को संभालते हैं तो फिर इन्हें भारतीय बोर्ड से 5 करोड़ रुपए ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।
ऑयन मॉर्गन ने बताया Rahul Dravid को बेहतर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन इस समय स्काई स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं और इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि, आप इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच के रूप में किस दिग्गज का नाम देख रहे हैं। तो इन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। इसके साथ ही इन्होंने कहा कि, राहुल द्रविड़ क्रिकेट के जीनियस हैं और उनके आने से टीम के खेल में सुधार देखने को मिलेगा।
मॉर्गन ने सुझाए इन दिग्गजों के भी नाम
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स में बात करते हुए कहा कि, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के अलावा भी कई ऐसे दिग्गज हैं जो कोच पद के लिए उचित साबित होंगे। मॉर्गन की मानें तो इस पद के लिए ब्रैंडन मैकुलम, स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी भी आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड रेड बॉल के लिए ब्रैंडन मैकुलम को पहले से ही कोच के पद पर नियुक्त कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें – अब तो युगांडा जैसी कमजोर टीम से भी खेलने लायक नहीं बचा गिल के बेस्ट फ्रेंड का करियर, खुद को मानता था दूसरा सहवाग