राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनके शांत स्वभाव के लिए सराहा जाता है और इनके बारे में तो यहाँ तक कहा जाता है कि, अगर आपके मतभेद द्रविड़ के साथ हुए हैं तो निश्चित रूप से ही गलती आपकी होगी। राहुल द्रविड़ जब खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट का हिस्सा थे तो इनकी सादगी की मिसाल दी जाती थी।
वहीं अब ये जब कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं तब भी इनकी शालीनता की सराहना की जाती है। लेकिन आईपीएल 2025 में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए और यह क्लिप तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Rahul Dravid ने खोया अपना आपा

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सादगी की मिसाल दी जाती है लेकिन दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन्होंने आपा खो दिया और इनके गुस्से का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर यह दिखाई दे रहा है कि, ये अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और इन्होंने अपनी कैप को हटाया। इस मूमेंट को देखने के बाद सभी को लग रहा था कि, साल 2014 का घटनाक्रम दोबारा रिपीट होगा मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लेकिन जो भी हुआ वो समर्थक राहुल द्रविड़ से उम्मीद नहीं कर रहे थे।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 16, 2025
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के रूप में दिल्ली के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही।
इस मुकाबले में दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और इन्होंने भी इस मुकाबले में 188 रन बनाए। यह मुकाबला सुपर ओवर में गया और सुपर ओवर में राजस्थान ने 12 रन बनाए और इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 13 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में Delhi Capitals की लंबी छलांग, टॉप पर पहुंची, तो RR-CSK समेत इनका सफर लगभग खत्म