हेड कोच पद से हटते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान, बताए उन 15 खिलाड़ी के नाम जो खेलेंगे ओलंपिक 2028, लिस्ट में रोहित-कोहली भी शामिल 1

क्रिकेट की लोकप्रियता फिलहाल कुछ दशों में है लेकिन अब धीरे-धीरे इसे दुनिया के सभी कोने में फुटबॉल की तरह पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और इसी कड़ी में इस खेल के लिए एक सबसे बड़ा पड़ाव ओलंपिक 2028 है क्योंकि इसमें क्रिकेट को शामिल किया गया है.

बता दें कि लंबे समय बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है और ऐसा 128 सालों बाद पहला मौका है, जब इस खेल को ओलंपिक में शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

अमेरिका में होगा ओलंपिक 2028

बता दें कि ओलंपिक 2028 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजलिस में आयोजित किया जाएगा और ये शहर अब दूसरा ऐसा सिटी बन जाएगा, जिसने ओलंपिक का आयोजन तीन बार किया है. इससे पहले लंदन में तीन बार ओलंपिक खेला जा चुका है.

हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट को इसमें शामिल करने के बाद किस तरह से टीमें इसमें क्वालिफिकेशन करती हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले साल 1900 में ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था.

राहुल द्रविड़ ने ओलंपिक को लेकर दिया बड़ा बयान

हेड कोच पद से हटते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान, बताए उन 15 खिलाड़ी के नाम जो खेलेंगे ओलंपिक 2028, लिस्ट में रोहित-कोहली भी शामिल 2

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई और इसी के साथ उन्होंने इस पद से विदाई ली. अब इसी कड़ी में इंडिया हाउस से बात करते हुए द्रविड़ ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि ओलंपिक को लेकर क्या क्या बातचीत हुई है.

Advertisment
Advertisment

द्रविड़ ने कहा कि “मैंने पहले ही ड्रेसिंग रूम में कुछ बातचीत सुनी है, जिसमें 2026 टी20 विश्व कप, 2027 में वनडे विश्व कप के बारे में बात हो रही थी और लोगों को यह कहते हुए सुना है कि 2028 में ओलंपिक है.” ऐसे में अब उनके इस बयान से कहीं न कहीं ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें विराट और रोहित भी शामिल हो सकते हैं.

हालाँकि, अब देखना होगा कि ओलंपिक में क्रिकेट किस फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा और अगर ऐसा होता है तो ये दोनों दिग्गज देश के लिए इस फॉर्मेट से लिए गए सन्यास से वापसी कर सकते हैं.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान हेड कोच पद से हटते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान, बताए उन 15 खिलाड़ी के नाम जो खेलेंगे ओलंपिक 2028, लिस्ट में रोहित-कोहली भी शामिलपराग, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: CISF जवान के बेटे का डेब्यू, तो जडेजा-सिराज समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!