Rahul Dravid
Rahul Dravid

जब भी भारतीय क्रिकेट के सबसे सशक्त बल्लेबाजों की बात की जाएगी तो उसमें पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम सबसे ऊपर आएगा। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कोचिंग भी की है और बतौर कोच इनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े इवेंट जिताए हैं।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तरह उनके बेटे भी खुद को बतौर क्रिकेटर स्थापित करना चाहते हैं और वो लगातार डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी जाएगी। इस खबर के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Rahul Dravid के बेटे को नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह

अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर हुए राहुल द्रविड़ का बेटा, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा 1

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बड़े बेटे समित द्रविड़ को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई और 4-दिवसीय सीरीज के लिए चुना गया है। भारतीय बोर्ड पिछले कुछ समय से अंडर-19 क्रिकेट को भी लगातार प्रमोट कर रहा है और इसी कारण बोर्ड ने अपनी टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भेजने का फैसला किया है। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, समित द्रविड़ को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हिस्सा बना लिया गया हो लेकिन ये अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप की टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इस वजह से नहीं खेल पाएंगे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप

समित द्रविड़ (Samit Dravid) के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल बात यह है कि, समित द्रविड़ की मौजूदा उम्र 18 साल है और आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2026 में आयोजित होने जा रहा है। इसी वजह से उस समय तक इनकी उम्र करीब 20 साल हो जाएगी और इसी वजह से ये उम्र के क्राइटेरिया को पार कर जाएंगे।

डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहे हैं Samit Dravid

समित द्रविड़ (Samit Dravid) कूच बिहार ट्रॉफी के माध्यम से मीडिया की सुर्खियों में आए थे और इस टूर्नामेंट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए इन्होंने ढेरों रन बनाए थे। कूच बिहार टूर्नामेंट में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 8 मैचों में 362 रन बनाए थे, इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 16 विकेट भी अपने नाम किए थे। इस समय ये Maharaja Trophy KSCA T20 में मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये सुपर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इन्होंने 7 मैचों में 84 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

इसे भी पढ़ें – इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एक साथ खत्म कर दिया दोनों दिग्गजों का करियर, अब नहीं मिल रही जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...