Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के अपने दौर के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई है. अब उनके बेटे भी पिता की राह पर चल पड़े हैं और क्रिकेट में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है क्योंकि इस खिलाड़ी ने जूनियर स्तर पर कई बार कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. हालाँकि, अब उनका क्रिकेट करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

Rahul Dravid के बेटे का करियर हो सकता है खत्म

दरअसल, समित द्रविड़ ने घरेलू क्रिकेट में कई बार बेहतरीन पारियां खेलकर प्रसिद्धि हासिल की है. हालाँकि, अब उनका क्रिकेट करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है.

बता दें कि समित के घुटने में चोट लग गयी है, जिसकी वजह से वे लंबे समय से बाहर हो सकते हैं. द्रविड़ अब कम एक सालों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं और ऐसे में यह उनके करियर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि उन्हें अपने करियर के शुरूआती दौर में ही चोट का सामना करना पड़ रहा है.

Samit Dravid

इंडिया अंडर-19 की टीम से हुए बाहर

गौरतलब है कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम भारत दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई. इस टीम के स्क्वॉड में भी समित को जगह मिली थी लेकिन चोट की वजह से वे इसमें हिस्सा नहीं ले सके.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम 2 मैचों की 4 दिवसीय श्रृंखला के लिए आमने-सामने होंगी। हालाँकि, इस सीरीज में भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि वे अब तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं.

समित द्रविड़ को फिट होने में लग सकता है समय

अगर समित द्रविड़ की बात करें तो उनके घुटने में चोट लगी है और ऐसे में इससे उबरने में उन्हें फिलहाल समय लग सकता है. वे एक साल के लिए भी क्रिकेट से दूर हो सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो यह उनके करियर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होने वाला है.

अब देखना दिलचस्प होगा द्रविड़ कब तक फिट होते हैं. फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट एकैडमी में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! संजू-सुंदर ओपनर, तो 4 ऑलराउंडर्स को मौका