Posted inक्रिकेट न्यूज़

बांग्लादेश सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ के बेटे की चमकी किस्मत, जय शाह ने दिया टीम इंडिया में डेब्यू का मौका

बांग्लादेश सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ के बेटे की चमकी किस्मत, जय शाह ने दिया टीम इंडिया में डेब्यू का मौका 1

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): भारतीय क्रिकेट टीम को सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलनी है और इससे पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे की किस्मत चमक गई है.

द्रविड़ के बेटे को जय शाह ने टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका दिया है और इस खिलाड़ी के लिए ये बहुत ही महत्तवपूर्ण होने वाला है. द्रविड़ को भी ख़ुशी होगी कि उनके बेटे को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rahul Dravid के बेटे को मिला मौका

बांग्लादेश सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ के बेटे की चमकी किस्मत, जय शाह ने दिया टीम इंडिया में डेब्यू का मौका 2

दरअसल, पिछले कुछ समय से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ के बारे में कई ऐसी खबरें सामने आती रही हैं, जब उन्होंने क्लब क्रिकेट में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें महाराजा टी-20 लीग में भी खेलने का मौका मिला था.

अब समित भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है और ये पहला मौका है, जब वे भारत की जूनियर टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए बहुत बड़ी खुशी होगी कि उनके बेटे ने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है.

भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम वनडे और फर्स्ट क्लास सीरीज खेलेगी और इसकी मेजबानी भारत करने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला सितम्बर में खेली जानी है और इसी सीरीज के लिए दोनों फॉर्मेट के लिए समित को टीम में चुना गया है.

अगर वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 21 सितम्बर से होगी और ये सभी मुकाबले पुडुचेरी में खेलें जाएंगे. इसके अलावा दोनों चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे और सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरु होंगे.

समित ने दोनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई है और वे पहली बार नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले वे अब तक महाराजा टी-20 लीग 2024 में खेल रहे थे लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन अब इस सीरीज में समित अपनी प्रतिभा दिखाना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्क्वाड

वनडे सीरीज के लिए टीम: मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: सोहम पटवर्धन (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव, बांग्लादेश सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!