टीम इंडिया के पूर्व कोच और सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राजस्थान रॉयल्स के साथ दोबारा जुड़ने का फैसला किया है। अब ये इस टीम के साथ बतौर कोच काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ के दोनों ही बेटे भी प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और इन दोनों ही ने डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार रन बनाए हैं।
अब खबरें आई हैं कि, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे को भारतीय टीम की तरफ से जल्द से जल्द बुलावा आ सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेलप्रेमी बेहद ही खुश नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही बेटे भारतीय टीम में वही कारनामा कर सकते हैं जो राहुल द्रविड़ ने अपने नाम किया है।
Rahul Dravid छोटे बेटे ने मचाई तबाही
पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ इस समय एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इन्होंने अपनी टीम के लिए हाल ही में शानदार खेल दिखाया है। अन्वय द्रविड़ ने जूनियर विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए 110 रनों की पारी खेली और इस पारी की वजह से ही टीम मजबूत स्थिति तक पहुँच पाई थी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्हें पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से ही कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएसन के द्वारा इन्हें 2 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
अन्वय द्रविड़ को मिल सकता है भारतीय टीम में मौका
जिस हिसाब से अन्वय द्रविड़ डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, वो दिन दूर नहीं जब इन्हें भारतीय टीम के लिए चुना जाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बतौर स्पेशलिस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।
इन रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें रिप्लेसमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बड़े बेटे और अन्वय द्रविड़ के बड़े भाई समित द्रविड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर19 क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लिया था।
इसे भी पढ़ें – CT 2025 से पहले टीम इंडिया पर छाए संकट के बादल, मिडिल आर्डर में बैटिंग करने वाला बल्लेबाज चोटिल, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच