Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही, जिसका आखिरी मुकाबला आज यानि एक नवंबर से खेला जाना है। हालांकि सीरीज न्यूजीलैंड ने पहले ही अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के बाद भी टीम इंडिया ( Team India) को कई अन्य सीरीज खेलने हैं।
भारत को WTC 2025-27 के लिए जून अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। वहां भारत को पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए फॉर्म में ना चल रहे केएल राहुल और शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में बताएंगें कि इंग्लैंड दौरे के लिए आखिर कैसी होगी टीम इंडिया और किन खिलाड़ियों को मिलगा मौका-
Rahul-Gill का कटा सकता है पत्ता
टीम विकेटकीपर बल्लेबाज और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल साल 2025 में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल को पिछले कई सीरीज से टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा लेकिन इसके बाद भी वह कुछ खासा कमान नहीं कर पा रहे हैं। लगातार ही उनका बल्ला खामोश रहा है। अगर उनके पिछले आंकड़े उठाकर देखे तो उन्होंने 0 & 12, 68, 16 & 22, 37 & 57 और शून्य रनों की पारियां खेली हैं।
इसके बाद अगर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की बात करें तो वह भी पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें भी में लगातार मौका मिल रहा है। उन्हें इससे पहले बांग्लादेश और श्रीलंका सीरीज में भी जगह दी गई थी लेकिन वह उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। अगर बात करें उनके पिछले आंकड़ो की तो 30 & 23, 39 & 6, 0 & 119, 25 & 27 और 6 रनों की पारियां खेली हैं।
ईशान-ऋतुराज को मिल सकता है मौका
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल ईशान किशन और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है। ईशान और ऋतुराज टीम में शामिल होने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ईशान ने झारखंड के लिए खेलते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली है इसके साथ ही ऋतुराज ने भी महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 145 रनों की शानदार पारी खेली।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।