Team India Squad For Asia Cup 2025: केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज काफी अरसे से भारत के लिए कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। लेकिन बहुत जल्द यह तीनों खिलाड़ियों की भारतीय टी20 टीम में वापसी हो सकती है।
मौजूदा जानकारी के अनुसार यह तीनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन वह खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
राहुल-अय्यर और सिराज की हो सकती है टीम में वापसी
बता दें कि केएल राहुल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं। वही अय्यर ने इंडियन टीम के लिए लास्ट टी20 मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। मोहम्मद सिराज ने भी अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ 2024 में खेला था। लेकिन अब खबर आ रही है कि यह सभी खिलाड़ी 2025 में होने जा रहे एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार श्रेयस और राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उनकी टी20 टीम में वापसी हो सकती है। वहीं मोहम्मद सिराज का 2023 एशिया कप में दमदार प्रदर्शन रहा था, जिस वजह से उन्हें फिर से टीम में मौका मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों की भी हो सकती है टीम में एंट्री
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की ओर से केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव के अलावा संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि 2025 का एशिया कप यूएई में हो सकता है। 2025 एशिया कप सितंबर के महीने में होने वाला है और इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और केएल राहुल (विकेटकीपर)।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम चुनी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से ऋषभ पंत की छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस