Rahul-Iyer-Siraj's leave, Ishan-Shami-Surya's return, Team India announced for Test series against Bangladesh!

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे के बाद अब बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और इस दौरान भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के साथ सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले प्लयेरों की टेस्ट सीरीज से छुट्टी की जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

राहुल-अय्यर-सिराज की हो सकती है छुट्टी

बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 19 सितंबर से खेला जाना है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन श्रीलंका के दौरे पर बहुत ही खराब रहा है।

जिसके चलते बीसीसीआई अब इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर कर सकती है। राहुल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं, सिराज की गेंदबाजी श्रीलंका के खिलाफ फीकी नजर आई।

शमी, ईशान और सूर्या की हो सकती है वापसी

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि, इस सीरीज में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो भारतीय टीम फाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी।

जिसके चलते इस सीरीज में टीम इंडिया के बेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है। शमी चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

Also Read: 27 चौके-1 छक्का, रणजी में दिखा सनराइजर्स के कप्तान का जलजला, मात्र 28 गेंद खेल गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक