चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है और ग्रुप स्टेज पर टीम इंडिया को 3 मुकाबले खेलने हैं। जिसमें टीम इंडिया को पहला मुकाबला 20 फरवरी से खेला जाना है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Champions Trophy में पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ
टीम इंडिया को पहला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बांग्लादेश के साथ खेलना है। इंडिया और बांग्लादेश का मुकाबला 19 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है।
क्योंकि, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया है कि, हम पंत को फर्स्ट विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किए हैं।
यशस्वी और कुलदीप को जगह मुश्किल
बांग्लादेश के साथ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इन्फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। जिसके चलते अब गिल की प्लेइंग 11 में जगह कन्फर्म मानी जा रही है।
इस लिए यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल सकता है। जबकि इसके अलावा कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि, टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज के साथ पहले मुकाबले में उतर सकती है और स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।