Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें न्यूजीलैंड ने 2-0 से बढ़त बना ली है। वह सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम में यशस्वी जायवाल रवींद्र जडेजा को छोड़कर किसी ने भी 30 का आंकड़ा पार नहीं किया। टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। ऐसे में तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं।
राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग
तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए यह संभावना जताई जा रही है कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगले मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। मुंबई टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवल ओपनिंग कर सकते हैं। इस सीरीज के दोनों ही मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। उनसे फैंस को जितनी उम्मीद थी वह उन पर खड़े नहीं उतर सकें। जिस कारण सीरीज के अगले मुकाबले में राहुल और जायसवाल की जोड़ी ओपन कर सकती है।
तीसरे टेस्ट में आराम ले सकते हैं Rohit
कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे यानि मुंबई टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह केएल राहुल को टीम की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। राहुल उनकी जगह ओपन कर सकते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित ने बेहद निराश किया। सीरीज के दोनों की मैच रोहित का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में 2 & 52 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 0 & 8 रनों की शर्मनाक पारी खेली है।
मध्य क्रम में गिल-विराट-पंत पर रहेगी जिम्मेदारी
सीरीज के दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर ने बेहद निराश किया है। शुभमन गिल, क्रिकेट किंग विराट कोहली और ऋषभ पंत के ऊपर मुंबई टेस्ट का पूरा दारोमदार रहेगा। दोनों ही मुकाबले में किसी भी खिलाड़ी के बीच साझेदारी नहीं बनी जिसका फायदा न्यूजीलैंड को हुआ लेकिन अगले मैच में बल्लेबाजों को इस बात का ध्यान रखना होगा।
तीसरे टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के साथ ही WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज वाले ये 3 खिलाड़ी बाहर