Rahul or Pant? Aakash Chopra told who should be India's wicketkeeper in England series and Champions Trophy

Aakash Chopra: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों को मौका दिया गया है। लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दोनों में से प्लेइंग इलेवन में किसको मौका मिलेगा। तो अगर आप भी इसी सवाल को लेकर परेशान हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। चूंकि इसके बाद आपको आपका जवाब मिल जाएगा।

इस सवाल का जवाब भारत के स्टार कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिया है। तो आइए जानते हैं कि आकाश ने क्या कहा है।

Aakash Chopra ने कही ये बात

Aakash Chopra

भारत के स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए, क्योंकि 2023 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और ऋषभ पंत ने अभी तक वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। आकाश का मानना है कि राहुल ने लास्ट कुछ समय में भारत के लिए वनडे में काफी सही किया है। इस वजह से मैनेजमेंट को बिना किसी कारण राहुल को ड्रॉप नहीं करना चाहिए।

कुछ ऐसे हैं दोनों के आंकड़े

केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे पारियों में 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक जड़ा है। वहीं ऋषभ पंत के बल्ले से अब तक 33 पारियों में 33.50 की औसत से सिर्फ 871 रन निकले हैं। उन्होंने इस बीच एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है। यानी ओवरऑल राहुल का पलड़ा भारी है और इसी के चलते वह इंग्लैंड सीरीज व चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कल मिल जाएगा इसका जवाब

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस सीरीज में ही पता चल जाएगा कि आखिर राहुल और पंत में से कौन बतौर विकेटकीपर खेल सकता है।

यह भी पढ़ें: BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला बोले कुछ फ्रेंचाइजी चाहती पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले IPL, जानें कौन सी होंगी वो टीमें