Team India: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। 9 फरवरी को होने वाले अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना भारत स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए मुश्किल होगा। राहुल ने पहले मैच में एक बार फिर से मैनेजमेंट और फैंस को निराश किया।
एक बार फिर फ्लॉप रहे KL Rahul
6 फरवरी को भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें एक फिर से केएल राहुल की वही कहानी दोहराई। राहुल एक बार फिर से इस मैच में भी फ्लॉप ही रहे।
फैंस और मैनेजमेंट को इस मैच में राहुल से बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह उस में उम्मीद पर खड़े नहीं उतर सके और महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
राहुल के इस प्रदर्शन को बाद दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रदर्शन के बाद राहुल को अगले मैच की प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है।
Rishabh Pant की हो सकती है प्लेइंग में एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत पर भरोसा ना दिखाकर केएल राहुल पर भरोसा दिखाया था लेकिन राहुल उस भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए।
जिस कारण अब उम्मीद जताई जा रही है कि कटक में 9 फरवरी खेले जाने वाले सीरीज के अगले मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल नहीं बल्कि ऋषभ पंत खेलते दिखाई दे सकते हैं। कप्तान अह राहुल के बाद पंत को भी आजमा सकते हैं। अगर पंत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो रोहित उनके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में आगे जाएंगे।
Champions Trophy में किसे मिले गा मौका
बता दें इस सीरीज के तुरंत बाद दोनों टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत इस सीरीज में अपने सभी खिलाड़ियों को आजमाने के बाद उतरेगी।
इस टूर्नामेंट में कप्तान अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ जाना चाहेंगे। जिसके लिए रोहित पंत को भी इस सीरीज में मौका दे सकते हैं। बता दें भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2 बार अपने किया हुआ है। 2013 के बाद टीम एक बार फिर से टूर्नामेंट में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आज़म पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सोशल मीडिया पर लगा रहे मदद की गुहार