Rahul-Pant and Iyer all three got their respective IPL teams, RCB-CSK and Punjab won

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) अगले साल मार्च या अप्रैल में शुरू होगा। लेकिन इसका रोमांच अभी से ही अपने चरम पर पहुंच चुका है। बीते दिन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

लेकिन केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन नहीं किया गया है, जिस वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा दुःखी नजर आ रहे हैं। मगर आपको दुःखी होने की कोई भी जरूरत नहीं है, क्योंकि खबरों की मानें तो इन्हें इनकी आईपीएल टीम मिल चुकी है। तो आइए जानते हैं कि कौन किस टीम में जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

राहुल, पंत और अय्यर को नहीं किया गया रिटेन

Rishabh Pant, Shreyas Iyer, kl rahul

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knights Riders) ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिस वजह से उनके फैंस काफी दुःखी हैं।

लेकिन अब खबर आ रही है कि इन्हें इनकी अगली टीम मिल चुकी है। खबरों की मानें तो यह आरसीबी (RCB), सीएसके (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) को ज्वाइन कर सकते हैं।

आरसीबी, सीएसके और पंजाब में जा सकते हैं यह तीनों खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का हिस्सा बन सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बोली लगाते दिखाई दे सकती है। इसके अलावा खबरों की मानें तो श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि अगर आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान अगर किसी अन्य टीम ने अधिक बोली लगाई तो वह बाजी मार सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…….ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए ईशान किशन ने मचाई तबाही, गेंदबाजों का मनाया कचूमर, तूफानी अंदाज में जड़ दिए 273 रन