rahul-pant-russell-and-iyer-will-be-bid-in-ipl-2025-auction-all-teams-are-ready-to-pay-up-to-rs-40-crore-for-this-player

आईपीएल (IPL): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर रिटेंशन की खबरों से सभी क्रिकेट फैंस को हैरान करके रख दिया है। इस बार का आईपीएल ऑक्शन आईपीएल इतिहास के सबसे रोचक और यादगार ऑक्शन में से होगा। क्योंकि इस बार आईपीएल में बहुत से बड़े खिलाड़ी नजर आ सकते है जो कई सालों से एक टीम के साथ खेल रहे हैं।

राहुल छोड़ सकते है लखनऊ का साथ 

राहुल-पंत-रसेल और अय्यर की IPL 2025 के ऑक्शन में लगेगी बोली, इस खिलाड़ी के लिए सभी टीमें 40 करोड़ तक देने को तैयार  1

दरअसल, मीडिया खबरों की मानें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और पिछले कई आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल के एल राहुल (KL Rahul) लखनऊ की तरफ से रिटेन नहीं होना चाहते है, जिसकी वजह से वो इस बार के ऑक्शन में नजर आ सकते है। राहुल ने अपनी तीन ipl सीजन की कप्तानी में लखनऊ को दो बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल हुए थे।

वहीं टीम इंडिया के ताबड़तोड़ विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए नहीं नजर आ सकते है। दिल्ली की टॉप लीडरशिप और मैनेजेंट में बदलाव होने के बाद ही ये खबरें आने लगी थी कि ऋषभ पंत इस बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम डाल सकते है। ऋषभ ने आईपीएल में दिल्ली के लिए 3 सीजन में कप्तानी की है जिसमें 1 बार वो अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल हुए है।

आंद्रे रसल भी हो सकते हैं रिलीज 

आईपीएल के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक आंद्रे रसेल (Andre Russell) पिछले एक दशक से कोलकता (KKR) के लिए ही खेल रहे है, लेकिन इस बार खबरें आ रही है कि आंद्रे कोलकता की तरफ से रिटेन नहीं होना चाहते है बल्कि वो अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में डालना चाहते है। हालांकि उनका और कोलकाता का रिश्ता बहुत अच्छा रहा है और जब वो चोटिल भी थे तब भी कोलकाता ने उनको रिलीज नहीं किया था।

अब कुछ सी समय में आइपीएल की सभी खबरों पर पूर्ण विराम लग जाएगा क्योंकि आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट सभी टीमों के द्वारा जारी कर दी जाएगी।

Also Read: युजवेंद्र चहल-जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज, इन 19 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला