इस वक्त टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। जिसमें कुछ खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लीग के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड (England) का दौरा करना है, जहां मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
ऐसी में ये संभावना है कि आईपीएल खत्म होने के बाद ही टीम इंडिया की घोषणा
की जा सकती है। इस दौरे पर टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी से इसकी शुरुआत होगी।
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर इन खिलाड़ियों को मौका

इंग्लैंड(England) दौरे पर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। जिन्हें हाल ही में जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए प्लस ग्रेड में रखा गया है। वहीं टीम इंडिया की तरह से अच्छी शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर अहम जिम्मेदारी होगी।
करुण नायर की होगी वापसी
इंग्लैंड (England) दौरे पर टीम इंडिया(Team India) से 8 साल से बाहर चल रहे करूण नायर की वापसी की संभावनाएं है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने आईपीएल में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की है। करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में 863 रन, वही विजय हजारी ट्रॉफी में 779 रन बनाने का काम किया है, जिसके दम पर वो भारत में वापसी कर सकते हैं।
वहीं साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू तकर सकते हैं। साई सुदर्शन ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच से हुई। उन्होंने 7 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र ट्वेंटी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैच खेला।
England दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करूत नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
डिस्क्लेमर: ये लेखक की निजी राय है। अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Ravindra Jadeja हो सकते बाहर, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा जड्डू को रिप्लेस