Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट खेलने जा रहे राहुल पर अचानक हथियार से हुआ हमला, हालत बहुत ज्यादा नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज

Rahul, who was going to play cricket, was suddenly attacked with a weapon, his condition is very critical, treatment is going on in the hospital.

Rahul – दरअसल! पानीपत से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां क्रिकेट खेलने निकले एक युवक राहुल (Rahul) पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। बता दे यह वारदात किला थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल राहुल (Rahul) की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज करनाल के एक अस्पताल में चल रहा है। तो आइये इस वारदात को विस्तार में जानते है। 

घर से क्रिकेट खेलने निकला था राहुल

क्रिकेट खेलने जा रहे राहुल पर अचानक हथियार से हुआ हमला, हालत बहुत ज्यादा नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज 1मौजूदा, जानकारी के अनुसार, राहुल (Rahul) हर रविवार छुट्टी के दिन क्रिकेट खेलने जाया करता था। और घटना वाले दिन भी वह सुबह घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकला था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब 5 बजे एक युवक राहुल (Rahul) को बुलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। इसके बाद कई घंटों तक राहुल (Rahul) घर नहीं लौटा।

Also Read – UP लीग से निकले 3 नगीने, IPL 2026 में इन पर टूटेंगी नीता अंबानी और काव्या मारन की टीमें

शराब ठेके के पास घायल अवस्था में मिला राहुल

फिर जब दोपहर को परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि बेरी मस्जिद के पास शराब ठेके पर राहुल (Rahul) गंभीर अवस्था में पड़ा है। इसके बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि राहुल (Rahul) के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे जख्म थे। लिहाज़ा, तुरंत उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया।

हालत बेहद नाजुक, परिजन सदमे में

वहीं डॉक्टरों के मुताबिक राहुल (Rahul) पर किए गए हमले में उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। और शायद यही कारण है कि उसकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। दूसरी और परिजन इस घटना से सदमे में हैं और लगातार आरोप लगा रहे हैं कि जिस युवक ने राहुल (Rahul) को बुलाकर ले जाया था, वही इस हमले के पीछे शामिल हो सकता है।

पुलिस ने शुरू की जांच

साथ ही बता दे अस्पताल से सूचना मिलने के बाद किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि राहुल (Rahul) पर किसने और क्यों हमला किया, इसका पता जल्द लगाया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

हालांकि इस वारदात के बाद अशोक विहार कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक साधारण क्रिकेट खेलने गए युवक (Rahul) पर इस तरह का हमला आखिर क्यों किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना चाहिए ताकि इलाके में फैली दहशत कम हो सके।

क्रिकेटर बनने का सपना देखता था राहुल

गौरतलब है कि करीबी लोगों का कहना है कि राहुल (Rahul) एक प्रतिभाशाली युवक है और क्रिकेट में अच्छा भविष्य बनाने का सपना देख रहा था। बात दे वह हर रविवार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। पर अचानक हुई इस घटना ने उसके परिवार के सपनों पर गहरी चोट कर दी है। क्यूँकि राहुल (Rahul) पर अचानक हुआ यह हमला न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए बड़ा झटका है।

जहां एक ओर युवक (Rahul) मैदान पर बल्ला और गेंद के साथ खेलकर सपनों को पूरा करना चाहता था, वहीं दूसरी ओर हथियारबंद हमलावरों ने उसकी जिंदगी को मौत और जिंदगी की जंग में धकेल दिया। ऐसे में अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई और डॉक्टरों के इलाज पर टिकी हैं, ताकि राहुल (Rahul) जल्द ठीक होकर अपने परिवार के बीच लौट सके।

Also Read – Jasprit Bumrah या Lasith Malinga: कौन है टी20 इंटरनेशनल इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज? सबकुछ साफ़ कर देंगे ये 70 मैचों के आंकड़े


FAQs

राहुल पर हमला कब और कहां हुआ?
यह हमला पानीपत के किला थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में हुआ, जब राहुल क्रिकेट खेलने घर से निकला था।
राहुल की मौजूदा स्थिति क्या है?
राहुल की हालत बेहद नाजुक है और फिलहाल उनका इलाज करनाल के एक अस्पताल में चल रहा है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!