Rahul – दरअसल! पानीपत से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां क्रिकेट खेलने निकले एक युवक राहुल (Rahul) पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। बता दे यह वारदात किला थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल राहुल (Rahul) की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज करनाल के एक अस्पताल में चल रहा है। तो आइये इस वारदात को विस्तार में जानते है।
घर से क्रिकेट खेलने निकला था राहुल
मौजूदा, जानकारी के अनुसार, राहुल (Rahul) हर रविवार छुट्टी के दिन क्रिकेट खेलने जाया करता था। और घटना वाले दिन भी वह सुबह घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकला था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब 5 बजे एक युवक राहुल (Rahul) को बुलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। इसके बाद कई घंटों तक राहुल (Rahul) घर नहीं लौटा।
Also Read – UP लीग से निकले 3 नगीने, IPL 2026 में इन पर टूटेंगी नीता अंबानी और काव्या मारन की टीमें
शराब ठेके के पास घायल अवस्था में मिला राहुल
फिर जब दोपहर को परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि बेरी मस्जिद के पास शराब ठेके पर राहुल (Rahul) गंभीर अवस्था में पड़ा है। इसके बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि राहुल (Rahul) के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे जख्म थे। लिहाज़ा, तुरंत उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया।
हालत बेहद नाजुक, परिजन सदमे में
वहीं डॉक्टरों के मुताबिक राहुल (Rahul) पर किए गए हमले में उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। और शायद यही कारण है कि उसकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। दूसरी और परिजन इस घटना से सदमे में हैं और लगातार आरोप लगा रहे हैं कि जिस युवक ने राहुल (Rahul) को बुलाकर ले जाया था, वही इस हमले के पीछे शामिल हो सकता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
साथ ही बता दे अस्पताल से सूचना मिलने के बाद किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि राहुल (Rahul) पर किसने और क्यों हमला किया, इसका पता जल्द लगाया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
हालांकि इस वारदात के बाद अशोक विहार कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक साधारण क्रिकेट खेलने गए युवक (Rahul) पर इस तरह का हमला आखिर क्यों किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना चाहिए ताकि इलाके में फैली दहशत कम हो सके।
क्रिकेटर बनने का सपना देखता था राहुल
गौरतलब है कि करीबी लोगों का कहना है कि राहुल (Rahul) एक प्रतिभाशाली युवक है और क्रिकेट में अच्छा भविष्य बनाने का सपना देख रहा था। बात दे वह हर रविवार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। पर अचानक हुई इस घटना ने उसके परिवार के सपनों पर गहरी चोट कर दी है। क्यूँकि राहुल (Rahul) पर अचानक हुआ यह हमला न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए बड़ा झटका है।
जहां एक ओर युवक (Rahul) मैदान पर बल्ला और गेंद के साथ खेलकर सपनों को पूरा करना चाहता था, वहीं दूसरी ओर हथियारबंद हमलावरों ने उसकी जिंदगी को मौत और जिंदगी की जंग में धकेल दिया। ऐसे में अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई और डॉक्टरों के इलाज पर टिकी हैं, ताकि राहुल (Rahul) जल्द ठीक होकर अपने परिवार के बीच लौट सके।