Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और इस दौरे पर इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम इस दौरे में एक टेस्ट को जीतने और एक को ड्रॉ करने में सफल हो पाई है। इसीलिए सभी टीमों की चाहत है कि, उनके स्क्वाड में भी बुमराह की तरह एक घातक गेंदबाज हो। लेकिन अब भारतीय बहुत जल्द ही भारतीय टीम के पास एक और खतरनाक गेंदबाज आने वाला है और यह गेंदबाज इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखा रहा है।

ये खिलाड़ी बन सकता है अगला Jasprit Bumrah

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट से मिला भारत को अगला जसप्रीत बुमराह, 150kmph से कर रहा हर बॉल, डाल रहा कातिलाना यॉर्कर 1

जब से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है तभी से ही हर एक खेलप्रेमी की मंशा है कि, उनकी टीम में बुमराह के जैसे खतरनाक खिलाड़ी हों। अब भारतीय टीम के लिए यह होता हुआ दिखाई दे रहा है और एक खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में जमकर प्रदर्शन कर रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रेलवे के लिए खेलने वाले युवराज सिंह हैं, युवराज इस वक्त विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब जल्द ही जसप्रीत बुमराह के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकता है।

शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में रेलवे की टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने सभी को प्रभावित किया है। रेलवे के लिए इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 2 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 15.33 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलते हुए इन्होंने 3 विकेट लिया था और इसके अलावा इन्होंने अपने ओवरऑल क्रिकेट करियर में खेले गए 11 मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम किया है। कहा जा रहा है कि, अगर ये कुछ सत्रों में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो जाते हैं तो फिर इन्हें सीनियर टीम से अप्रोच किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें –इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नाइंसाफी कर किया बाहर 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...