चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिसके चलते पुजारा अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका नहीं दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा का प्रदर्शन भेद ही शानदार रहा है। हालांकि, आज हम आपको बताएंगे
जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रणजी के मुकाबले में 50 बॉउंड्री जड़ दिए थे और उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली थी।
Cheteshwar Pujara ने लगाए थे 50 बॉउंड्री

भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट में कई कीर्तिमान रचने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपनी झुझारू पारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन रणजी ट्रॉफी में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक लगाया था।
पुजारा ने साल 2013 रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी और कर्नाटक टीम के खिलाफ 352 रनों की पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा ने कर्नाटक के खिलाफ 427 गेंद का सामना किया था और 49 चौके और 1 छक्के लगाया था। जिसके चलते उन्होंने इस मुकाबले में कुल 50 बॉउंड्री जड़े थे।

साल 2023 से चल रहें हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से बाहर कर दिया गया है।
पुजारा को अब भारतीय टीम में दोबारा मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, अब बीसीसीआई नए खिलाड़ियों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। जिसके चलते अब पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Also Read: 4,4,4,4,4,4,4…. विराट कोहली के बचपन के दोस्त की रणजी में तबाही, गेंदबाजों पर अकेले ही भारी पड़ते हुए खेल डाली 343 रन की ऐतिहासिक पारी