Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रैना-भज्जी-धवन ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, संन्यास से वापसी कर खेलेंगे क्रिकेट

raina-bhajji-dhawan-gave-a-big-surprise-to-the-fans-will-return-from-retirement-and-play-cricket

क्रिकेट खेल का भारत में बहुत बड़ा क्रेज है और इस खेल ने अबतक कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी दिए हैं। हालांकि, अब टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले चुकें हैं। लेकिन अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जो की संन्यास के बाद लीग खेल रहे हैं।

जिसके चलते अब टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हो रही है और अब वह दोबारा से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, हरभजन सिंह और शिखर धवन अब दोबारा से क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।

रैना-भज्जी-धवन इस लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

रैना-भज्जी-धवन ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, संन्यास से वापसी कर खेलेंगे क्रिकेट 1

बता दें कि, अभी क्रिकेट में कई प्रकार की टी20 लीग खेली जा रही है। जबकि अब भारत में 90 गेंदों का लीग खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। लीजेंड्स 90 लीग में सुरेश रैना, हरभजन सिंह और शिखर धवन जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलेंगे।

सुरेश रैना लीजेंड्स 90 लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम टीम में खेलेंगे। इस लीग की शुरुआत 6 फरवरी से होनी और फाइनल मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि, इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकें खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

लीजेंड 90 लीग सभी टीमों का स्क्वॉड

दुबई जाइंट्स स्क्वाड: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केन्नार लुईस, केविन ओ’ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकाद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी , एस प्रसन्ना.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

हरियाणा ग्लेडियेटर्स टीम: पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणरत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा।

गुजरात सैंप आर्मी स्क्वाड: युसूफ पठान, मोइन अली, ओबस पीनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल कारिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जादरान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान।

बिग बॉयज़ स्क्वाड: मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया।

दिल्ली रॉयल्स टीम: शिखर धवन, लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलाका, एंजेलो परेरा, सहार्ड लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना।

राजस्थान किंग्स टीम: ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दौलत जादरान, मनप्रीत गोनी

Also Read: रणजी मैच खेलकर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान, टीम इंडिया को भी जिताए कई यादगार मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!