Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे है. सीजन के पहले मुकाबले में धोनी की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
जिसके बाद 43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम के लिए विकेटकीपिंग का रोल निभाते हुए नजर आए. इसी दौरान फील्ड पर धोनी से कुछ गलती हुई लेकिन उसके बावजूद उस समय कमेंटरी कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उस दौरान भी धोनी की गलती न मानते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे. जिस कारण से सोशल मीडिया पर वो वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टंप मिस होने पर भी रैना ने की धोनी की तारीफ
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल हुए नूर अहमद जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उस दौरान तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और उस समय धोनी ने एक बॉल को कलेक्ट करने में मिस कर दिया लेकिन उसके बावजूद उस दौरान जिओ हॉटस्टार के लिए कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने उस दौरान भी धोनी की तारीफों के पुल बांधे. अगर आप भी उस वीडियो क्लिप को देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
धोनी की गलतियों पर तारीफों के पुल बांधते दिखे रैना, LIVE कमेंट्री में की थाला की चाटुकारिता!#CSKvsMI #MSDhoni #IPL2025 pic.twitter.com/XLNgMepYsh
— anand jha (@anandjha999936) March 23, 2025
सुरेश रैना और धोनी है बेस्ट फ्रेंड
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) की बात करें तो आईपीएल क्रिकेट में दोनों ही दिग्गजों ने साल 2008 से लेकर साल 2015 तक और उसके बाद साल 2018 से लेकर साल 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व किया. वहीं धोनी के साथ रैना ने न सिर्फ आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी दो ICC खिताब जीते है. जिस कारण से धोनी और सुरेश रैना को एक- दूसरे के काफी क्लोज माना जाता है.