पाकिस्तान टीम के धाकड़ गेंदबाज ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा प्रदर्शन दिखाया, जिसे देखने के बाद हर क्रिकेट फैंस भौचक्का रह गया. इस खिलाड़ी ने चार गेंदों में चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पाकिस्तान के इस गेंदबाज की खूब तारीफ हो रही है. बता दें ये गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की खूब तारीफ करता है. आईए जानते हैं कि आखिर किसने किया ये कारनामा.
हसन अली ने किया धमाल
View this post on Instagram
पाकिस्तान में इस समय नेशन टी20 कप का मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में कई बड़े और पुराने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इसी मुकाबले का एक मैच सियालकोट और लाहौर के बीच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए हसन अली ने शानदार 4 विकेट एक ही ओवर में चटका दिए. आखिरी ओवर में हसन अली ने पहले फरहान यूसुफ को वापिस भेजा तो वहीं इसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इस खिलाड़ी ने लगातार ऐसे विकेट चटकाए जैसे ताश के पत्ते बिखरते हैं.
कर दिया धमाल, वापसी की उम्मीद
हसन अली ने उसके बाद अपनी सूझबूझ से सलमान मिर्ज़ा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने सलमान मिर्ज़ा को रनआउट किया. वहीं उन्होंने हुसैन तलत को चलता किया. इसके फौरन ही बाद मोहम्मद रिजवान को भी उन्होंने चलता किया. मोहम्मद रिजवान शोएब मलिक को अपना कैच थमा बैठे.
बता दें हसन अली एक लंबे समय से पाकिस्तान की टीम में वापसी के विकल्प ढूंढ रहे हैं. नेशनल टी 20 कप में उन्होंने शानदार मुकाबला खेला है, और ये उम्मीद कर रहे है कि वो टीम में वापसी करे. उनकी टीम में वापसी एक ऐसे समय में होने जा रही हैं जब पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी में एक कमज़ोर कड़ी बनी हुई है. आपको बता दें हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला मई 2024 में खेला था. इसके बाद इस खिलाड़ी को टीम में वापिस कभी मौका नहीं मिल है.
ये भी पढ़ें : RCB के खिलाफ CSK की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, सैम कुरेन-दीपक हुड्डा बाहर, ये 2 खिलाड़ियों की एंट्री