Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rajasthan Royals को लगा बड़ा झटका, इस विदेशी खिलाड़ी के पूरे टूर्नामेंट में खेलने पर बना संशय

Rajasthan Royals

Rajasthan Royals : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 28वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होगा।

जयपुर में होने वाले इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। घरेलू मैदान पर होने वाले पहले मुकाबले से पहले ही राजस्थान की टीम का एक खिलाड़ी IPL 2025 से बाहर हो गया है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन खिलाड़ी हुआ राजस्थान रॉयल्स की टीम से बाहर।

ये खिलाड़ी हुआ IPL 2025 से बाहर

Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना छठा मुकाबला खेलने के लिए अपने होम ग्राउंड जयपुर पहुंच चुकी है, लेकिन इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। राजस्थान की टीम का एक विदेशी खिलाड़ी अपने वतन वापस लौट गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर हसरंगा की। हसरंगा बीच सीजन में ही आईपीएल को छोड़कर अपने वतन वापस लौट गए हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए यह एक मुश्किल की घड़ी बताई जा रही है।

क्यों बाहर हुए हसरंगा

राजस्थान की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हसरंगा निजी कारणों के चलते अपने वतन लौट गए हैं। फिलहाल इसको लेकर कोई भी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है कि कौन से निजी कारणों से हसरंगा को वापस जाना पड़ा। वहीं, इनकी वापसी को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब IPL 2025 का कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

कैसे रहे इस सीजन के आंकड़े

बता दें, श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5.25 करोड़ रुपए में अपने नाम किया था। वहीं, इस सीजन हसरंगा ने राजस्थान के लिए कुल तीन मुकाबले खेले। इन तीन मुकाबलों में उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दो इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज़ 8 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: ये हैं वो खिलाड़ी जिसने IPL में खूब काटा बवाल, लेकिन टीम इंडिया में आया तो हुआ फुस्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!