Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rajasthan Royals को लगा एक और बड़ा झटका, Dravid के बाद इस दिग्गज ने भी छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ

Rajasthan Royals got another big blow, after Dravid, this veteran also left the franchise

Rajasthan Royals – दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है। आगे बढ़ने से पहले आपको याद दिला दे कुछ ही समय पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ा था। और ऐसे में अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे टीम के सीईओ जेक लश मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अलविदा कह दिया है।

असल में यह फैसला तब आया है जब आईपीएल (IPL) 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए नौवें स्थान पर रही। ऐसे में लगातार हो रहे इस्तीफों से फ्रेंचाइजी की आंतरिक स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं और क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

जेक लश मैक्रम ने भी RR को अलविदा कह दिया

Rajasthan Royals को लगा एक और बड़ा झटका, Dravid के बाद इस दिग्गज ने भी छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ 1आपको बता दे यूके में जन्मे जेक लश मैक्रम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ अपनी यात्रा एक जूनियर पद से शुरू की थी। उन्होंने धीरे-धीरे ऑपरेशंस विंग तक का सफर तय किया और साल 2021 में मात्र 28 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सीईओ बने।

Also Read – संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को कहा मोटा? बोले – ‘वो फिट नहीं है……’

क्यूंकि उनकी युवा ऊर्जा और नई सोच से फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अफ़सोस अब खबर सामने आई है कि उन्होंने टीम प्रबंधन और अपने सहयोगियों को अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी है। बता दे वह अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक रूप से इस भूमिका से बाहर हो जाएंगे।

SA20 नीलामी में नदारद रहे मैक्रम

साथ ही क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रम का जाना तब साफ हो गया जब वे SA20 ऑक्शन के दौरान नीलामी टेबल पर नजर नहीं आए। आमतौर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से हमेशा मौजूद रहने वाले सीईओ की गैर-मौजूदगी ने संकेत दे दिए कि बदलाव की आंधी अब सीईओ के पद तक पहुंच गई है।

लगातार इस्तीफों से टीम में हलचल

याद दिला दे इससे पहले टीम के मार्केटिंग हेड द्विजेंद्र पराशर ने भी पिछले सीजन के बाद इस्तीफा दे दिया था। और फिर राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम से अलग होने की आधिकारिक पुष्टि पहले ही हो चुकी है। ऐसे में अब सीईओ का जाना यह दर्शाता है कि राजस्थान रॉयल्स एक गहरे संकट के दौर से गुजर रही है।

वहीं क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अभी तक यह साफ नहीं है कि मैक्रम ने स्वयं इस्तीफा दिया है या उन्हें हटाया गया है। लेकिन जो भी वजह हो, यह इस्तीफा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की अस्थिरता को और बढ़ा देता है।

कप्तानी और टीम खेमों पर उठ रहे सवाल

आईपीएल (IPL) 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते। आलोचकों ने यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम कई मैच बेहद करीबी अंतर से हारी, जिनमें से एक मुकाबला सुपर ओवर तक गया।

लेकिन असली समस्या मानी जा रही है कि टीम के भीतर तीन गुट बन चुके हैं—

  1. रियान पराग का गुट
  2. यशस्वी जायसवाल का गुट
  3. संजू सैमसन का गुट

साथ ही कप्तानी को लेकर भी भारी बहस चल रही है। संजू सैमसन अभी भी टीम से जुड़े हैं, लेकिन उनके बाहर होने की अटकलें भी जोर पकड़ रही हैं।

Also Read – ओमान के कप्तान ने इन 2 Indian Players को बताया अपना आईडल, बोले ‘मैं सिर्फ उन दोनों की..

FAQs

जेक लश मैक्रम ने राजस्थान रॉयल्स क्यों छोड़ा?
हालांकि अभी तक आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन और आंतरिक मतभेदों को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है।
क्या संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं?
फिलहाल संजू सैमसन टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन टीम के भीतर गुटबाजी और कप्तानी विवाद के चलते उनके भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!