Posted inक्रिकेट न्यूज़

बरसापारा में स्पिन के जाल में फंसी राजस्थान रॉयल्स, राहुल द्रविड़ के ये 3 फैसले बने हार की बड़ी वजह

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

IPL 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दरमियान गुवाहाटी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला इनके लिए बेहद ही सफल साबित हुआ है। इस मुकाबले में कोलकाता ने 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेटों से जीत हासिल की है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मैनेजमेंट के द्वारा कई बड़ी गलतियाँ की गईं और इसी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

इन कारणों की वजह से मिली Rajasthan Royals को हार

Rajsthan Royals
Rajsthan Royals

जोफ्रा आर्चर को मौका देना

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में जोफ्रा आर्चर को मौका दिया गया। लेकिन इस मुकाबले में भी इनका फ्लॉप शो लगातार बरकरार था। इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने 2.3 ओवरों में 33 रन लुटाए और इन्हें कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है। शुरुआती दोनों ही मैचों में ये गेंदबाजी लाइन अप की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं और अगर इनकी जगह दूसरा गेंदबाज होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और होता।

बैटिंग ऑर्डर में गड़बड़ी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मैनेजमेंट के द्वारा कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक गलत बैटिंग ऑर्डर को फॉलो किया गया। रियान पराग नंबर 4 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन ये नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। वहीं नीतीश राणा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। अगर पराग अपने स्थाई बल्लेबाजी क्रम में बैटिंग के लिए आते तो फिर मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। इसके साथ ही इन्होंने वानिंदु हसरंगा को भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा था मगर ये भी कुछ जलवा नहीं दिखा पाए।

बल्लेबाजों ने नहीं ली जिम्मेदारी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को बेहद ही मायूस किया है। इनके बल्लेबाज स्पिनर्स के जाल में फंस गए और अपने विकेट गवां दिए। यशस्वी जायसवाल ने मोइन अली की गेंद में एक खराब शॉट खेला और तभी से मैच का रुख राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हटकर कोलकाता की तरफ हो गया। वहीं नीतीश राणा भी मोइन अली की गेंद को बैकफुट में खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।

इसे भी पढ़ें – RR VS KKR: 18 साल बाद अजिंक्य की अगुवाई में KKR ने गुवाहाटी में रचा इतिहास, QDK ने अर्धशतक दर्ज नाम किए 5 रिकॉर्ड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!