Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक कुछ खास नहीं रही है. फ्रेंचाइजी ने सीजन में अब तक खेले अपने पहले दोनों मुकाबले में हार का ही सामना किया है. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे है.
इसी बीच कुछ क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के दौरान अपने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मिस कर रहे है जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन न करने के बजाए रिलीज किया. जिस कारण से अब वो खिलाड़ी किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ रहा है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो कौन सा खिलाड़ी है जिसे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के समर्थक सबसे अधिक मिस कर रहे है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.
जोस बटलर को मिस कर रही राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) ने हमेशा कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले 3 सीजन में फ्रेंचाइजी के निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की एक खास वजह बटलर भी थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन न करने का फैसला किया. जिसके बाद अब बटलर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है.
राजस्थान के लिए पिछले 7 साल से खेल रहे थे बटलर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बटलर ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. साल 2018 से लेकर साल 2024 तक बटलर (Jos Buttler) ने राजस्थान के लिए खेलते हुए 7 शतक लगाए थे. इस दौरान बटलर ने आईपीएल 18 अर्धशतक भी लगाए थे.
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर थे बटलर
जोस बटलर (Jos Buttler) की बात करे तो आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर सबसे बड़े मैच विनर थे. बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को अपने दम पर कई मुकाबले में जीत दिलवाई है. ऐसे में बटलर अगर इस समय फ्रेंचाइजी के लिए खेलते तो हो सकता था अब तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का खाता खुल जाता.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, सीधे टीम इंडिया के लिए एशिया कप में करेगा डेब्यू