Rajasthan Royals : दुनिया के सबसे बड़ी प्रीमियर लीग में मुकाबला काफी टक्कर का देखने को मिल रहा है. कई मुकाबले ऐसे हो रहे हैं जहां पर अंतिम तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये मुकाबला कौन जीतेगा. ऐसा ही कुछ मुकाबला हुआ था राजस्थान और लखनऊ के बीच. राजस्थान की टीम ने बेहद नजदीक जाकर इस मुकाबले को गवा दिया था. वहीं आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन इन सभी के बीच अब राजस्थान की टीम पर एक भद्दे आरोप लगे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है फिक्सिंग का पूरा मामला.
BJP विधायक ने लगाया आरोप
राजस्थान और लखनऊ की टीम के बीच आईपीएल का 36वां मुकाबला 19 अप्रैल को खेला गया था. इस मुकाबले को लेकर राजस्थान के श्री गंगानगर से BJP विधायक जयदीप बियानी ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. जयदीप ने आरोप लगते हुए कहा कि लखनऊ और राजस्थान के बीच का मुकाबला फ़िक्स था. उन्होंने कहा कि ये बच्चे भी आसानी से बता देंगे कि लखनऊ के खिलाफ मैच फिक्स था. आवेश खान के खिलाफ राजस्थान की टीम 9 रन नहीं चेस कर पाई. इसके साथ ही उन्होंने फ्रेंचाइजी पर भी हमला किया. बियानी ने RCA को मैनेजमेंट में शामिल न करने पर फ्रेंचाइजी को सुनाया.
दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
इस मुकाबले को लेकर दो खिलाड़ियों पर खूब बवाल काटा जा रहा है. दरअसल जब मामला फंसा हुआ था तब मैदान पर शुभम दुबे और ध्रुव जुरेल थे. हालांकि इससे पहले हेटमायर भी थे लेकिन उनका विकेट इसी ओवर में गिर गया था. उनके जाने के बाद 3 गेंदों में 6 रन चाहिए थे. तब स्ट्राइक शुभम दुबे के पास थी.
लेकिन आवेश खान की गेंद पर 3 गेंदों पर भी एक छक्का राजस्थान ने नहीं लगाया था और अंत में ये मुकाबला 2 रन से लखनऊ ने जीत लिया. वहीं इस मुकाबले के बाद ये आरोप सामने आने लगी कि ये मुकाबला राजस्थान का पहले से ही फ़िक्स था. अब देखने वाली बात होगी कि इसको लेकर क्या मैनेजमेंट कोई सफाई देती है या इस आरोप को नजर अंदाज करती है.
ये भी पढ़ें: BCCI ने इस 8 खिलाड़ियों को दिया धोखा, रातोंरात Central Contract लिस्ट से निकाला