Rajasthan Royals : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अपने अंतिम दौर में आ गई है. लीग का दूसरा दौर शुरू हो गया है. वहीं इसी बीच कुछ टीम लीग के शुरुआत में तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थी लेकिन लीग का अंत आते आते ये टीमों पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल हम बात कर रहे राजस्थान रॉयल्स की. राजस्थान की टीम एक कर एक लगातार कई मुकाबले गवा चुकी है. पॉइंट्स टेबल में भी टीम आठवें स्थान पर खड़ी है. लेकिन अभी भी टीम क्वालीफायर राउंड से बाहर नहीं हुई है. आइए समझते हैं कैसे.
Rajasthan Royals को करना होगा ये काम
क्रिकेट संभावनाओं का खेल है और आईपीएल जैसी लीग में तो संभावनाएं और बढ़ जाती है. आईपीएल में कौन कब बाजी मार ले ये किसी को पता नहीं होता है. वहीं टीमों के साथ भी ऐसा ही है. आज भले ही कुछ टीम आपको नीचे दिख रही हो लेकिन ऐसा नहीं है कि इन टीम के पास क्वालीफाई करने के मौके खत्म हो गए हैं. राजस्थान की बात करे तो राजस्थान अभी भी क्वालीफाई कर सकती है. बस अभी से बचे उसे सारे मुकाबले अपने नाम करने होंगे. अगर टीम ऐसा करती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
क्या है समीकरण
राजस्थान की टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. टीम के पास अभी खेलने को 5 मुकाबले और बचे हैं. अगर टीम बाकी बचे सभी मुकाबलों को अपने पक्ष में कर लेती है तो टीम को 10 अंक मिलेंगे. राजस्थान की टीम पहले दो मुकाबले जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल में टीम के पास 4 अंक मौजूद है. अगर टीम 5 मुकाबले जीतेंगी तो सभी अंकों को मिला कर टीम के पास 14 अंक हो जाएंगे.
हालांकि टीम को अपने नेट रनरेट को भी बेहतर करना होगा. पिछेल साल की बात करे तो बेंगलुरु की टीम 14 अंकों के साथ क्वालीफाई कर गई थी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या राजस्थान की टीम जीत के साथ वापसी करती है या एक और मुकाबले गवा कर इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती है.