Rajasthan Royals : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़ कर एक मुक़ाबले देखने को मिले हैं. इस सीजन कई टीमों ने ऐसे मुक़ाबले खेले हैं जिससे वो बिलकुल भी खुश नहीं होंगे. चाहे वो पांच बार की विजेता टीम चेन्नई हो या राजस्थान दोनों ही टीम इस सीजन अपने प्रदर्शन से न खुश होगी.
जहाँ एक ओर चेन्नई पहले बाहर होने वाली टीम बानी तो वहीँ राजस्थान दूसरी ऐसी टीम बनी जो प्लेऑफ के
रेस से बाहर हुई. वहीँ अब ये माना जा रहा है की राजस्थान की टीम में अगले सीजन कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है. राजस्थान की टीम अगले सीजन 8 खिलाड़ियों को स्क्वाड से रिलीज़ कर सकती है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाडी.
ये हैं वो 8 खिलाड़ी
1. शिमरोन हेटमायर

हेटमायर साल 2022 से राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं, हेटमायर ने टीम के लिए कई अहम परियां खेली हैं. लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. हेटमायर ने 11 मैचों में 20.77 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 187 रन बनाये हैं.
2. ध्रुव जुरेल
राजस्थान ने ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ रूपए में अपने नाम किया लेकिन ध्रुव इस सीजन अब तक कुछ कम्म्ल नहीं कर पाए हैं. ध्रुव ने इस सीजन टीम को निराश किया है. ध्रुव ने 11 मैचों के 10 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 35.57 की औसत से 249 रन बनाये हैं.
3. फ़ज़लहक फ़ारूक़ी
अगला नाम है अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक फ़ारूक़ी का. फ़ज़लहक फ़ारूक़ी का ये सीजन बिलकुल निराशाजनक रहा है. उनसे जिस तरह की गेंदबाज़ी की उम्मीद की जा रही थी उन्होंने वैसे खेल दिखाया नहीं. अब ये माना जा रहा है की उन्हें टीम से बाहर कर दिया जायेगा. फ़ारूक़ी ने 4 मैच खेले और 12.21 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए एक भी विकेट नहीं लिया.
4. तुषार देशपांडे
चेन्नई से राजस्थान में आए तुषार देशपांडे इस सीजन काफी महंगे साबित हुए हैं. तुषार देशपांडे की ख़राब गेंदबाज़ी ने टीम को खूब नुकसान पहुँचाया है. तुषार देशपांडे ने 8 मैचों में 11.25 की इकॉनमी से गेंद कराते हुए महज़ 6 विकेट चटकाए हैं.
5. अशोक शर्मा
इस सूचि में अगला नाम है अशोक शर्मा का. अशोक को राजस्थान की टीम ने 30 लाख रूपए में खरीदा था. लेकिन अशोक को खेलने का मौका नहीं मिला. अब माना जा रहा है की टीम में उनकी जगह किसी और को जगह मिल सकती है.
6. महीश थीक्षाना
सूचि में अगला नाम है श्रीलंका के महेश थीक्षाना का. महेश थीक्षाना ने इस सीजन 10 मैचों में 9.71 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए हैं. माना जा रहा है थीक्षान है कि उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : RCB में 1 तो CSK में 4 बड़े बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एकसाथ डेब्यू कर जाएंगे ये 3 खिलाड़ी
7. क्वेना मफाका
वहीँ अगला नाम है दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी क्वेना मफाका का. मफाका को राजस्थान ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीँ अब ते उम्मीद है की उन्हें टीम से ड्राप कर दिया जा सकता है.
8 . कुणाल सिंह राठौड़
अगला नाम है राजस्थान से आने वाले कुणाल सिंह राठौड़ का. इस खिलाडी को भी टीम अपने स्क्वाड से ड्राप कर सकती है. हलाकि इन्हें भी इस सीजन खेलने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें : ”जिस तरह से हमने…”जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे कप्तान हार्दिक पंड्या, मैच के बाद बताई खिलाड़ियों की गलती