Rajasthan Royals

Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई के द्वारा 31 अक्टूबर का टाइम लाइन दिया गया था. जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी करना होगा.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने अनाधिकारिक रूप से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए 4 खिलाड़ियों के नाम को जारी कर दिया है. वहीं रिपोर्ट्स यह भी है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और जोस बटलर (Jos Buttler) जैसे दिग्गज टी20 खिलाड़ियों समेत 19 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है.

इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को रिटेन करने का फैसला किया है. संदीप शर्मा की बात करें तो उन्हें फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने का फैसला किया है.

जोस बटलर और युजवेंद्र चहल भी होंगे रिलीज

आईपीएल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर और सबसे अधिक विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला कर चूकी है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रेंचाइजी इन दोनों खिलाड़ियों को RTM के माध्यम से अपने वापिस लाना चाहेगी लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों का राजस्थान रॉयल्स से साथ छूट जाएगा.

इन 19 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही है राजस्थान रॉयल्स

जॉस बटलर, शिमरन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर कैडमोर, आबिद मुश्ताक और नांद्रे बर्गर

यह भी पढ़े: मुंबई टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी भारत, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा