Posted inक्रिकेट न्यूज़

PBKS vs RR मैच में गिर रहे थे राजस्थान रॉयल्स के विकेट, लेकिन ड्रेसिंग रूम में मजे से सो रहा था 12.50 करोड़ी खिलाड़ी

Rajasthan Royals wickets were falling in PBKS vs RR match, but the 12.50 crore player was sleeping comfortably in the dressing room

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के विकेट गिर रहे थे। लेकिन ड्रेसिंग रूम में एक खिलाड़ी आराम से मजे लेकर सो रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ड्रेसिंग रूम में सो रहा था यह खिलाड़ी

jofra archer

बता दें कि पंजाब और राजस्थान के बीच जारी मैच में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इसमें इसकी शुरुआत काफी अच्छी रही। इस टीम ने अपना पहला विकेट 11वें और दूसरा 14वें ओवर में गंवाया। इस दौरान 14वें ओवर में जब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आउट हुए उसके बाद कैमरा ड्रेसिंग रूम की ओर गया तो तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) कंबल ओढ़ कर सोते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

राजस्थान रॉयल्स ने किया है दमदार प्रदर्शन

मालूम हो कि आईपीएल 2025 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा है। इस टीम ने तीन में से दो मुकाबले गंवाए हैं। हालांकि आज के मैच में अभी तक इसका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 205-4 रन बनाए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने खेली 67 रनों की पारी

बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है। यशस्वी शुरुआती तीनों मैचों में फ्लॉप रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 69 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करेंगे और क्या यह टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच जीत पाएगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बतौर कप्तान वापस लौटे संजू सैमसन का कटेगा रिटर्न टिकट, इस बचकानी हरकत के लिए BCCI दे सकती बड़ी सजा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!