Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन को CSK में भेजेगी राजस्थान रॉयल्स, लेकिन धोनी के सामने रख दी ये असंभव वाली शर्त

Rajasthan Royals will send Sanju Samson to CSK, but put this impossible condition in front of Dhoni

Sanju Samson: आईपीएल 2026 शुरू होने में अभी 9 से 10 महीने का वक़्त है, लेकिन ये देखना दिलचस्प हो रहा है कि अभी से ही खिलाडियों की धड़पकड़ शुरू हो गयी है। दरअसल, हम बात कर रहे है संजू सैमसन की। आपको बता दे संजू सैमसन को लेकर ये खबर आ रही है कि जल्द ही वो अपनी राजस्थान रॉयल्स को छोड़ कर चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल हो सकते है। 

CSK के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान 

संजू सैमसन को CSK में भेजेगी राजस्थान रॉयल्स, लेकिन धोनी के सामने रख दी ये असंभव वाली शर्त 1

दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को कई आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों से ट्रेड ऑफर आ रहे है। जिनमें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर नज़र आ रहा है। रिपोर्ट में चैंपियन चेन्नई सुपर के एक अधिकारी का बयान भी है जिसमें वो कह रहे है कि “हम निश्चित रूप से संजू को देख रहे हैं। वह एक भारतीय बल्लेबाज़ हैं, विकेटकीपर भी हैं और ओपनर भी। अगर वह उपलब्ध होते हैं, तो हम उन्हें अपनी टीम में लेने के विकल्प को ज़रूर देखेंगे। हमने अभी यह तय नहीं किया है कि उन्हें किसके बदले ट्रेड करेंगे, क्योंकि बात इतनी आगे नहीं बढ़ी है। लेकिन हां, सिद्धांत रूप में, हम उनमें रुचि रखते हैं।”

Sanju Samson के बदले जडेजा की मांग 

हालांकि अभी तक इस बात पर किसी टीम या किसी खिलाड़ी का ऑफिशल बयान नहीं आया है। लेकिन इस मुद्दे पर पूर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने कहा है कि “ अगर CSK और RR के बीच यह बातचीत आगे बढ़ती है, तो राजस्थान रॉयल्स किसी अनुभवी खिलाड़ी की मांग कर सकती है।” बता दे चोपड़ा ने यह भी इशारा किया कि अगर यह ट्रेड होता है तो शायद रविंद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन को इसके बदले राजस्थान रॉयल्स की टीम में देखा जा सकता है। “

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैंनल पर कहा है कि “क्या यह ट्रेड होगा? CSK ने रुचि दिखाई है, लेकिन अभी तक बातचीत उस स्तर तक नहीं पहुंची है जहां संभावित खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा हो। राजस्थान रॉयल्स जडेजा या अश्विन में से किसी एक को मांग सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये उनकी पूरी तरह से हक की बात होगी।”

उन्होंने आगे कहा  “एक CSK अधिकारी ने कहा है कि वे संजू को लेकर गंभीर और उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि संजू एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं और टीम को महेंद्र सिंह धोनी के बाद की योजना भी बनानी है। इसलिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।”

हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि अगर यह ट्रेड होता है तो इसमें कोई और बड़ा खिलाड़ी शामिल होगा या फिर यह पूरी तरह से कैश डील होगी। इसके अलावा आपको बता दे संजू सैमसन 2018 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है और 2021 से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार छह सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में 50 से अधिक रन बनाए हैं। 

IPL ट्रेडिंग विंडो नियम

सबसे पहला नियम ये है कि “ IPL 2025 खत्म होने के 7 दिन बाद से लेकर 2026 ऑक्शन से 7 दिन पहले तक खिलाड़ी ट्रेड किए जा सकते हैं”।

दूसरा नियम यह है कि “ किसी सीजन में एक खिलाड़ी केवल एक बार ही ट्रेड हो सकता है। “

तीसरा नियम ये है कि “ ट्रेड तभी संभव होगा जब खिलाड़ी फिट हो और सभी मेडिकल प्रक्रियाएं पूरी हों। “

चौथा नियम ये है कि “ विदेशी खिलाड़ियों के लिए संबंधित क्रिकेट बोर्ड से NOC लेना अनिवार्य है। “

पांचवा नियम ये है कि “ किसी भी ट्रेड में लीग फीस के अतिरिक्त कोई अलग भुगतान खिलाड़ी या टीम को नहीं किया जा सकता। “

Also Read: एशिया कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, ये 15 खिलाड़ी आएंगे बिहार स्टेडियम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!