आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं और बतौर कप्तान ये बेहद ही प्रभावशाली रहे हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये आईपीएल 2025 में सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर भी सामने आ सकते हैं। सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय यह है कि, ये सालों से चले आ रहे खिताब के सूखे को समाप्त कर सकते हैं।
हाल ही में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में बैंगलुरु ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला है और इस मुकाबले के दौरान इन्होंने अपनी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के साथ बदसलूकी की है।
Rajat Patidar ने की विराट के साथ बदसलूकी

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया था और इस मुकाबले दौरान इन्होंने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के साथ बदसलूकी की है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में जब बैंगलुरु की टीम फील्डिंग कर रही थी तो इनसे विराट कोहली ने सुयश शर्मा को लगातार ओवर कराने के लिए बोला तो इन्होंने विराट कोहली की बात को अनसुना कर दिया और इन्होंने सुयश शर्मा को लगातार ओवर नहीं दिए। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, पाटीदार को अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी की सलाह को जरूर मानना चाहिए था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें बैंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) मुकाबले की तो इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 163 रन बनाए।
इसके जवाब में जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो टीम को शुरुआती झटके लग चुके थे लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए मैच को दिल्ली के नाम कर दिया। दिल्ली इस टूर्नामेंट में अपने चारों मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर काबिज है।