आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया गया था। इसी वजह से समर्थकों को यह समझ नहीं आ रहा था कि, आखिरकार इस सत्र में टीम की कमान किसके हाथों में होगी। लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के समर्थकों के लिए एक खुशखबरी आई है और इसके अनुसार, टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने कमान संभालने को लेकर अपना समर्थन दिया है। कहा जा रहा है कि, अब आईपीएल 2025 में यही खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी करते हुए दिखाई देगा।
आईपीएल 2025 में RCB की कमान संभालेगा यह दिग्गज
आईपीएल 2025 के पहले बैंगलुरु से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आई है और इस खबर के अनुसार, टीम की कमान एक सीनियर खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। दरअसल बात यह है कि, टीम के सीनियर खिलाड़ी रजत पाटीदार इस सत्र में बैंगलुरु की अगुआई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रजत पाटीदार ने हाल ही में आयोजित हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा था कि, उन्हें बेहद ही खुशी होगी अगर मैनेजमेंट उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपती है।
मध्यप्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं पाटीदार
रजत पाटीदार इस समय सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम की कमान संभाल रहे हैं। मध्यप्रदेश के लिए ये बतौर कप्तान और बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। इनकी कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल में दिल्ली को बुरी तरह से हराया है और अब टीम फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रही है। मध्यप्रदेश की टीम को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के खिलाफ बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। मध्यप्रदेश की टीम जिस हिसाब से खेल रही है उसे देखकर यही लग रहा है कि, फाइनल का खिताब रजत अपनी टीम को जिता सकते हैं।
बेहद ही शानदार है RCB के लिए प्रदर्शन
अगर बात करें RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेलते हुए कुल 27 मैचों की 24 पारियों में 34.73 की औसत और 158.84 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। इस दौरान RCB के लिए खेलते हुए इन्होंने एक शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – कुलदीप यादव के लिए बजी खतरे की घंटी, सैयद मुश्ताक से मिला उनका खतरनाक रिप्लेसमेंट, हर ओवर चटका रहा विकेट