टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और इसी वजह से सभी खेल प्रेमियों के द्वारा इन्हें अब घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि, अब विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए।
हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के कुछ समर्थक अभी भी इस आस में हैं कि, ये जल्द ही आतिशी पारी खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में जगह नहीं दी जाएगी।
Virat Kohli को किया जा सकता है बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं चुना जाएगा। कहा जा रहा है कि, जब तक ये डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल नहीं दिखाते हैं तब तक इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाता है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए रजत पाटीदार को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। रजत का हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
कुछ इस प्रकार के हैं आकडे
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की तो इनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 66 मैचों की 113 पारियों में 43.32 की औसत से 4636 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 शतकीय और 23 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उच्च स्कोर 196 रन है।
इसे भी पढ़ें – मेलबर्न और सिडनी के लिए फिर से चुनी जा सकती टीम इंडिया, शमी-रहाणे को भेजा जा सकता बुलावा, ये 2 खिलाड़ी हो सकते बाहर