Rajat Patidar

Rajat Patidar: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. रजत पाटीदार के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट का करियर कुछ खास नहीं रहा है. रजत पाटीदार ने खेले 3 मुक़ाबलों में 63 रन बनाए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रजत पाटीदार को अब टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से खेलते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है लेकिन उसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद होने वाले ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया. ऐसे में आज हम आपको रजत पाटीदार के रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy)  में खेले गए एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें उन्होंने 196 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु के खिलाफ रजत पाटीदार ने बनाए थे 196 रन

Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के सीजन में मध्य प्रदेश से खेलते हुए तमिलनाडु जैसी बड़ी टीम के सामने 196 रनों की पारी खेली थी. इस 196 रनों की पारी खेलने के लिए रजत पाटीदार ने 406 गेंदों का सामना किया. 196 रनों की पारी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बाउंड्री की मदद से 18 गेंदों पर 74 रन बनाए. रजत पाटीदार ने इस पारी की वजह की मध्य प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 393 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Rajat Patidar

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ने जब पहली पारी में 393 रन का स्कोर खड़ा किया था तो उसके बल्लेबाज़ी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे. तमिलनाडु की तरफ़ से कप्तान बाबा अपराजित ने शतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उस मुक़ाबले के अन्य दिनों पर बारिश देखने को मिली. जिस वजह से यह मुक़ाबला ड्रा हो गया.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसे है रजत पाटीदार के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर केवल 1 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेला है. एकमात्र वनडे मुक़ाबले में रजत पाटीदार के नाम 22 रन बनाए है वहीं टेस्ट क्रिकेट में खेले रजत पाटीदार ने 3 टेस्ट मैच में केवल 63 रन बनाए है. रजत पाटीदार को अब अगर टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कमबैक करना है तो उन्हें आगामी घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा.

यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह के बुजुर्ग जोड़ीदार का हो ही गया संन्यास, कोच गंभीर ने फेयरवेल मैच लायक भी नहीं समझा