Rajat Patidar: भारतीय टीम को इस साल 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलना है। टीम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी उस सीरीज में भारत अफ्रीका टीम को हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। टीम अपनी उसी आक्रामकता के साथ एक बार फिर से मैदान पर उतरना चाहेगी।
इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को डेब्यू मिल सकता है तो वहीं कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड बताएंगे।
सूर्यवंशी-पाटीदार करेंगे डेब्यू!
बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ अपने ही घर में टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले संभावना जताई जा रही है कि टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को उनका टी20 डेब्यू मिल सकता है। 13 साल वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।
उन्होंने अभी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में महज 42 गेंदों में 71 रन बना डाले। वहीं अगर रजत पाटीदार की बात की जाए तो उन्होंने भी सैयद मुश्ताक में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है। पाटीदार ने 2024 में सैयद मुश्ताक में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक में एमपी के लिए 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 61.14 की शानदार औसत से 428 रन बनाए है। इस आधार पर दोनों खिलाड़ियों को टी20 डेब्यू मिल सकता है।
ईशान-गायकवाड़ की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की इंग्लैंड टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है। उन्होंने दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें ईशान ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था तो वहीं गायकवाड़ ने अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में खेला था।
बता दें गायकवाड़ हाल ही में महाराष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई दिए जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों की पारी खेली। साथ ही ईशान भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहे हैं। जिसमें वह अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, वैभव सूर्यवंशी, रजत पाटिदार, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार वैश्य।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: सिडनी मैच से एक दिन पहले बोर्ड ने जारी किया फरमान, 16718 रन बनाने वाला खिलाड़ी होगा नया कप्तान!