Posted inक्रिकेट न्यूज़

जो काम कभी कोहली ना कर पाए, वो पाटीदार ने कर दिखाया, चेपॉक में रचा इतिहास, मैच में बने कुल 13 महारिकॉर्ड्स

Rajat Patidar did what Kohli could never do, created history in Chepauk, a total of 13 great records were made in the match

 Rajat Patidar: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) ने जीत लिया है। आरसीबी की टीम ने साल 2008 आईपीएल सीजन के बाद पहली बार जाकर चेन्नई में कोई मुकाबला जीता है।

इस मुकाबले को जीत आरसीबी की टीम ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि सिर्फ आरसीबी की टीम के इस रिकॉर्ड के अलावा भी इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं, जिनके बारे में हमने आगे बारीकी से बताया है।

RCB की टीम ने दर्ज की दमदार जीत

CSK vs RCB

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए कुछ खास साबित नहीं हो सका, क्योंकि आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 196/7 रन बना डाले।

इसके बाद रन चेस के दौरान सीएसके की टीम लगातार अपने विकेट खोते रही और वह 20 ओवरों में सिर्फ 146/8 रन बना सकी। इसकी बदौलत उसे 50 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस मुकाबले में चेन्नई को हराने के साथ ही रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया। वह साल 2008 के बाद चेन्नई को उसके घर पर हराने वाले पहले आरसीबी कप्तान बन गए।

CSK vs RCB मैच में बने ये खास रिकॉर्ड

1. आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल को अश्विन ने किया दूसरी बार आउट, अब तक बना सकें हैं 19 गेंदों में सिर्फ 16 रन।

2. ऑरेंज कैप होल्डर बने नूर अमहद। इस सीजन अब तक ले चुके हैं 7 विकेट।

3. नूर अहमद ने चौथी बार बनाया लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार, 5 पारियों में 4 बार भेजा पवेलियन।

4. रजत पाटीदार ने जड़ा अपना आठवां आईपीएल अर्धशतक।

5. आईपीएल में बतौर कप्तान रजत पाटीदार ने जड़ा अपना पहला अर्धशतक।

6. टी20 की 3 पारियों में दूसरी बार राहुल त्रिपाठी को जोश हेज़लवुड ने किया आउट।

7. टी20 की 3 पारियों में दूसरी बार ऋतुराज गायकवाड़ को जोश हेज़लवुड ने किया आउट।

8. 7वीं बार डक पर आउट हुए ऋतुराज गायकवाड़।

9. आज का डक चेन्नई के लिए 17 आईपीएल पारियों में ऋतुराज गायकवाड़ का पहला डक है।

10. 3 पारियों में दूसरी बार दीपक हुड्डा को भुवनेश्वर आईपीएल ने बनाया अपना शिकार।

11. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने एमएस धोनी।

12. आईपीएल में CSK की सबसे बड़ी हार का अंतर

  • 60 ​​रन बनाम MI, वानखेड़े, 2013
  • 54 रन बनाम PBKS, ब्रेबोर्न, 2022
  • 50 रन बनाम RCB, चेन्नई, 2025*
  • 46 रन बनाम MI, चेन्नई, 2019
  • 44 रन बनाम PBKS, कटक, 2014
  • 44 रन बनाम DC, दुबई, 2020

13. 2008 के बाद पहली बार चेन्नई के घर पर आरसीबी ने जीता कोई मैच।

यह भी पढ़ें: धोनी की ये पर्सनल बात तक जानते हैं मोहम्मद कैफ, LIVE कमेंट्री में ड्रेसिंग रूम के सीक्रेट का किया खुलासा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!