Rajat Patidar: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर आरही है। टीम ने अब 8 मैच में से 5 मैच में जीत दर्ज की है। टीम इस सीजन 10 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अच्छी कप्तानी रणनीति के बाद उन्हें भारतीय टीम का भावी कप्तान बताया जा रहा है।
टीम इंडिया के भावी कप्तान हैं Rajat Patidar
विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथ्थपा ने आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आने वाले समय में भारतीय टीम का भावी कप्तान बताया है।
उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि पाटीदार जिस तरह आरसीबी की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाते हैं वह बहुत शानदार है और उनके व्यक्तित्व को और अच्छा बनाता है। पाटीदार को बस अपने घर में आसीबी की जीत का तोड़ निकालना है उसके बाद वह भारतीय टीम में कप्तानी पद से प्रबल दावेदार होंगे।
Loved how Rajat took ownership about RCB’s batting. Shows great character as a leader. He has to work out how they win at home and if he does that then he’ll become a front runner in captaincy conversations in Indian Cricket.
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) April 19, 2025
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह
बता दें कल बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। जिसमें बोर्ड ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को सी ग्रेड में जगह दी है। यह पाटीदार के लिए आने वाले समय के एक लॉटरी की तरह है। बता दें बोर्ड ने उन्हें यह मौका घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर दिया है। पाटीदार घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन (428 रन) बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे।
प्रभावी है कप्तानी
बता दें आरीबी फ्रेंचाइडी ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को इस सीजन टीम की कमान सौंपी है। इस जिम्मेदारी को पाटीदार बखूबी निभा रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम बेखौफ आगे बढ़ रही है। पाटीदार बस आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी जीत दर्ज करने में नाकाम हो रहे हैं। अगर उन्होंने इसका तोड़ खोज लिया तो उन्हें एक बेहतरीन कप्तान की सूची में शुमार होने से कोई नहीं रोक सकता है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W…Sanju के बिना ओमान से क्रिकेट खेलने पहुंची उनकी टीम, Rohit के चेले ने 4 विकेट हॉल लेकर दिलाई जीत