Rajat Patidar: टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटिदार (Rajat Patidar) का बल्ला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला धमाल मचा रहा है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में रजत की एक ऐसी ही पारी के बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।
रणजी में गरजा रजत का बल्ला
भारतीय टीम के बल्लेबाज रजत पाटिदार (Rajat Patidar) मौजूदा समय में बहुत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनका बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें रजत पाटिदार ने अक्टूबर 2024 में एक रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में 102 गेंदों में 159 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के जड़े थे। उनकी इस बल्लेबाजी के आधार पर उनका टीम में वापसी के रास्ते खुलते दिखाई दे रहे हैं।
क्या था मैच का हाल
बता दें पिछले साल 2024 में भारत के घरेलू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीम आमने-सामने थी। जिसमें एमपी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में एमपी की टीम ने 308 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी हरियाणा की टीम ने 440 रनों की पारी खेल। इसके बाद दोबारा मैदान पर उतरी एमपी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। हालांकि यह मैच ड्रॉ हो गया था।
रजत पाटिदार की टीम में हो सकती है एंट्री
रजत पाटिदार लगातार फॉर्म में हैं। पिछले कुछ समय से पाटिदार टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसके आधार पर उन्हें टीम में एंट्री मिल सकती है। अभी हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में 61.14 की औसत से 428 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आ गई सामने! रोहित की जगह नए कप्तान और उपकप्तान