आईपीएल 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। नीलामी में बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाने के बाद RCB की मैनेजमेंट की क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा सराहना की गई थी। मगर इन्होंने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है और इसी वजह से इस साल RCB के कप्तान के तौर पर कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, विराट कोहली दोबारा इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं कुछ लोग कप्तान के तौर पर दूसरे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं।
ये खिलाड़ी हो सकता है RCB का कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के हवाले से यह खबर आई है कि, ये बहुत जल्द कप्तान का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इस सत्र के लिए ये किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि, RCB की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तान बनाया जा सकता है। रजत पाटीदार डोमेस्टिक स्तर में बेहतरीन कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी रजत पाटीदार डोमेस्टिक स्तर में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। सैयद मुश्ताक अली टॉफी 2024 में इन्होंने मध्य प्रदेश के लिए बेहतरीन कप्तानी की है और इनकी कप्तानी मे टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया है। इसके साथ ही ये विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इनके बल्ले से लगातार रन भी निकल रहे हैं। इनसे जब RCB की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया था तो इन्होंने अपनी रुचि दिखाई थी।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के खिलाड़ी रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की तो इनका आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 27 मैचों की 24 पारियों में 34.73 की शानदार औसत और 158.84 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने आईपीएल में एक शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! बॉर्डर-गावस्कर वाले 6 खिलाड़ी बाहर, भुवनेश्वर-शमी की एंट्री