टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया था लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। इसी वजह से इन्हें भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया और अब ये सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। रजत पाटीदार एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इस मर्तबा सुर्खियों की यह खास वजह डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके द्वारा खेली गई आक्रमक
पारी है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Rajat Patidar ने रणजी ट्रॉफी में बनाए 196 रन

टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मगर ये डोमेस्टिक क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं और इन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए एक मर्तबा रनों का अंबार लगाया था। रणजी ट्रॉफी 2018 में मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के दरमियान खेले गए मैच में इन्होंने 406 गेदों का सामना करते हुए 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की वजह से ही इनकी टीम मैच को ड्रॉ करने में सफल हो पाई थी।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2018 में मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के दरमियान खेले गए मैच की तो यह मैच बेहद ही रोमांचक साबित हुआ था। इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने कया फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम 393 रनों पर सिमट गई और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 236 रनों पर सिमट गई। चूंकि यह मैच वर्षा प्रभावित रहा था और इसी वजह से मैच रेफरी के माध्यम से नतीजे को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
कुछ इस प्रकार के हैं Rajat Patidar के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 65 फर्स्ट क्लास मैचों की 111 पारियों में 43.45 की औसत से 4563 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मर्तबा शतकीय और 23 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – इन 2 खिलाड़ियों के करियर के दुश्मन बने जय शाह, घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद अब कभी नहीं देना चाहते टीम इंडिया में जगह