Rajat Patidar Double Hundred: रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी 38 टीमों के बीच जंग देखने को मिल रही है। कई ऐसे स्टार खिलाड़ी भी रणजी में हिस्सा ले रहे हैं, जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसमें एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का भी है।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को पिछले साल ही टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था और तब से उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि, अब उन्होंने इस रणजी सीजन के अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़कर धमाका कर दिया है।
पंजाब के खिलाफ Rajat Patidar ने दोहरा शतक जड़ मचाया हाहाकार
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) मध्य प्रदेश की टीम की कमान संभाल रहे हैं और उसका सामना पहले ही मैच में पंजाब से हो रहा है। इंदौर के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में आज का दिन पूरी तरह एमपी के कप्तान रजत पाटीदार के नाम रहा, जिन्होंने अपनी शानदार रेड बॉल फॉर्म यहां भी जारी रखी और नाबाद दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे। रजत की पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Rajat Patidar ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का जड़ा पहला दोहरा शतक
पंजाब के खिलाफ 98 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) नंबर 5 पर आए। रजत ने शुभम शर्मा (41) के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया और फिर वेंकटेश अय्यर (73) के साथ मिलकर स्कोर को 300 के पार ले गए। इन दोनों के आउट होने के बाद रजत ने अपने पैर पूरी तरह से जमा लिए।
उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर दोहरा शतक जड़ दिया। यह पहला मौका रहा, जब उन्होंने फर्स्ट क्लास में डबल सेंचुरी लगाने में कामयाबी हासिल की है। रजत ने 332 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 205 रन बनाए और अभी भी नाबाद हैं।
उनके दोहरे शतक के कारण ही मध्य प्रदेश ने पंजाब की पहली पारी के स्कोर 232 के जवाब में 519/8 का स्कोर बना लिया है। रजत का साथ अरशद खान (60*) ने बखूबी दिया। दोनों के बीच 95 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
पिछली 8 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं रजत पाटीदार
रजत पाटीदार का हालिया फॉर्म बहुत ही शानदार रहा है। इसी वजह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पिछली कुछ पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी व ईरानी कप में खेलते हुए 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे। वहीं, अब रणजी में दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया है। इस तरह उन्होंने अपनी पिछली 8 पारियों में अभी तक 663 रन बनाए हैं।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के इस शानदार प्रदर्शन को देखत हुए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं को उन्हें नजरअंदाज कर पाना काफी मुश्किल होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भी घर पर इंडिया ए को दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इन दोनों ही सीरीज के लिए रजत ने अपनी दावेदारी ठोक दी है।
अब तक ऐसा रहा है Rajat Patidar का इंटरनेशनल करियर
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे से की थी। वही, उनका इस फॉर्मेट में अब तक का एकमात्र मैच भी है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल घर पर खेली गई सीरीज के दौरान रजत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप रहे और फिर ड्रॉप कर दिए गए। तभी से उन्हें जगह नहीं मिली है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं। वहीं, 1 वनडे में 22 रन उनके नाम है। निश्चित तौर पर ये आंकड़े उनकी प्रतिभा से न्याय नहीं करते हैं, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में साबित किया है कि उनके अंदर काफी ज्यादा काबिलियत है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया में उन्हें वापसी का मौका कब मिलता है।
FAQs
रजत पाटीदार ने किस टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है?
रजत पाटीदार ने अभी तक कितने टेस्ट खेले हैं?
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…..चौकों का कारवां! सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, 20 ओवर में बनाया 427 रन का अविश्वसनीय स्कोर