Rajat Patidar: भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे की मुंबई ने बाजी मारी। हालांकि मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटिदार (Rajat Patidar) ने मैच शानदार पारी खेलते हुए 40 में 81 रनों की तूफानी पारी खेली।
इसके साथ ही रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाते हुए 2024 में कुल 427 रन बनाए हैं। मध्य
प्रदेश टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने इस साल अपनी बल्लेबाज से सबको हैरान कर दिया है।
रणजी में जमकर गरजा Rajat Patidar का बल्ला

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इस साल सबको अपनी बल्लेबाजी का दिवाना बना लिया है। पाटीदार ने इस साल 5 रणजी मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में रजत ने 53.37 की शानदार औसत से 427 रन बनाए हैं। जिसमें 50 चौके और 10 छक्के शामिल है। इस दौरान पाटीदार ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।
Rajat Patidar का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पदारपर्ण किया है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसमें 22 की औसत से 22 रन बनाए थे। इसके अलावा रजत को इस साल फरवरी में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था। रजत ने टेस्ट क्रिकेट के 3 मैच की 6 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें रजत ने 10.50 की औसत से केवल 63 रन ही बनाए हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रजत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
टीम इंडिया में वापसी के प्रबल दावेदार हैं Patidar
रजत पाटीदार भले ही इंग्लैंड के खिलाफ मिले टेस्ट डेब्यू का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में रजत पाटीदार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट में 81 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद वह भारतीय टीम में वापसी के प्रदबल दावेदार बन गए हैं। अगर पाटीदार इसी तरह फॉर्म में रहे तो जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W…. IPL ऑक्शन में महज 30 लाख में बिकने वाले खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, 38 ओवर में झटके 17 विकेट